LVM:- logical volume manager
LVM को हम दो तरह से कॉन्फ़िगरेशन कर सकते है एक तो रेडहैट को इनस्टॉल करते टाइम और एक इनस्टॉल करने के बाद तो आज हम पढ़ेंगे की रेडहैट की इंस्टालेशन के बाद LVM कैसे कॉन्फ़िगरेशन करे
तो आज हम बहुत ही सरल तरीके से पढ़ेंगे LVM के बारे में LVM हमें बहुत ज्यादा सुविधा देता है LVM की मदद से हम बहुत सारि हार्डडिस्क को मिला के एक बहुत ही बड़ी वर्चुअल डिस्क बना सकते है और फिर उसमे अपने हिसाब से वॉल्यूम क्रिएट कर सकते है अगर कोई हार्डडिस्क फ़ैल भी हो जाती हे तो कोई दिकत नहीं आती और लवम को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल हैं और लवम का इस्तेमाल डाटा सर्वर में होता हे जहा बहुत डाटा रखा जाता हेे|
आप सभी को Redhat में LVM क्रिएट करने के लिए पार्टीशन कैसे बनाते हे ये पता होना जरूरी है अगर नहीं आता तो इस लिंक को दबाईये :- https://guruvishal.tech.blog/2020/02/07/how-to-easy-way-create-partiton-in-redhat/
exmpl:

जैसे की हमारे पास 3 हार्डडीस्क हैं और एक तो 300GB की और दो 100-100 GB की हैं और हम को 500GB की एक हार्डडिस्क चाहिए हे तो तीनो हार्डडिस्क को मिला कर एक 500GB की वर्चुअल डिस्क बनाने के लिए LVM का इस्तेमाल करते हैं
तो हम सबसे पहले Physical volume बनायंगे
तीनो डिस्क को एक वर्चुअल डिस्क बनाने के लिए Physical Volume का इस्तेमाल करते है
[root@localhost ~]#pvcreate /dev/sda{1,2,3}
तो इस Physical Volume को हम तीन कमांड से चेक कर सकते हैं
[root@localhost ~]#pvs [root@localhost ~]#pvscan [root@localhost ~]#pvdisplay
अब हम Volume Group बनायंगे
LVM में volume group बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस की मदद से ही हम Partition Create कर सकते है
[root@localhost ~]#vgcreate vg1 /dev/sda{1,2,3}
तो इस Volume Group को हम तीन कमांड से चेक कर सकते हैं
[root@localhost ~]#vgs [root@localhost ~]#vgscan [root@localhost ~]#vgdisplay
अब हम Logical Volume बनायंगे
Logical Volume हम अपनी जरूरत के हिसाब से बनायंगे
[root@localhost ~]#lvcreate -L +500GB -n lv1 vg1
- -L +500GB का इस्तेमाल साइज बताने के लिए करते है
- -n का इस्तेमाल Logical volume के लिए करते है
- lv1 का मतलब Logical Volume 1
- vg1 का मतलब Voluume Group 1
तो इस Logical Volumeको हम तीन कमांड से चेक कर सकते हैं
[root@localhost ~]#lvs [root@localhost ~]#lvscan [root@localhost ~]#lvdisplay
अब हम एक नया फोल्डर बनायंगे
[root@localhost ~]#mkdir lvm
अब हम Logicla volume को माउंट करने के लिए उसे फॉर्मेट करेंगे
[root@localhost ~]#mkfs.ext3 /dev/vg1/lv1
अब हम Logical Volume को LVM फोल्डर के साथ माउंट करेंगे
[root@localhost ~]#mount /dev/vg1/lv1 /lvm
तो इस बहुत ही आसान तरीके से लवम को बना सकते है और इसे जुडी कोई भी बात पूछनी हो तो कमेंट में बता सकते है और ज्यादा से ज्यादा शेयर और लिखे करे
LVM को हटाते कैसे है
सबसे पहले हम Logical Volume को Umount करेंगे
[root@localhost ~]#umount /lvm
अब Logical Volume को हटायेंगे
[root@localhost ~]#lvremove /dev/vg1/lv1 अब ये पूछेगा की आप LV1 को हटाना चाहते है तो YES करे yes/no (yes)
अब Volume Group को हटायेंगे
[root@localhost ~]#vgremove vg1
अब Physical Volumes को हटायेंगे
[root@localhost ~]#pvremove /dev/sda{1,2,3}