redhat, Uncategorized

रेडहैट लिनक्स क्या है और इसे अपने वर्चुअल बॉक्स में कैसे इनस्टॉल करे

रेडहैट लिनक्स एक बहुत ही सकती शाली ऑपरेटिंग सिस्टम है| और यह रेडहैट ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवसाय के लिए डिज़ाइन किया गया ये पूरा कमांड लाइन पर चलता है| और बहुत ही सुरछित ऑपरेटिंग सिस्टम है| और बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ आता है| रेडहैट पूरा कॉस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें हम खुद से भी बहुत कुछ ऐड कर सकते है ये विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह लिमिटेड नहीं है| और रेडहैट ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री है इसको इस्तेमाल करने की लिए हमे कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता और इसका इस्तेमाल विंडो में वर्चुअल बॉक्स इनस्टॉल कर के उसमे ही रेडहैट को इस्टॉल कर सकते है तो आज हम विंडो में रेडहैट को इस्टॉल करना सीखेंगे ध्यान से देखे और फिर इनस्टॉल करे

स्टेप 1. सबसे पहले हमे अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में वर्चुअल बॉक्स (Virtual box)सॉफ्टवेयर इनस्टाल करना होगा जो की बिलकुल फ्री है|और रेडहैट की ISO फाइल भी डाउनलोड कर ले | फाइल को अपने प्रोसेसर के हिसाब से देख के डाउनलोड करे अगर आप का प्रोसेसर I3 या I5 ह तो रेडहैट 5.4 Version ही डाउनलोड करे ज्यादा अच्छे से काम करेगा

वर्चुअल बॉक्स में न्यू विकल्प को चुने और उसमे जैसे बताया गया हे वसे ही भर दे

यहा पर अपनी वर्चुअल Ram का चयन करे वो अपने Pc की Ram के हिसाब से और अपने वर्क के हिसाब से दे सकते है

इसमें अपने को वर्चुअल हार्डडिस्क पर क्लिक करना हे और और क्रिएट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

इसमें हमे VDI ऑप्शन का चयन करना है और Next ऑप्शन पर क्लिक करना है

Dynamically allocated पर क्लिक करे और Next ऑप्शन का चयन करे

अब अपनी फाइल को जहा पर रखना ह वो लोकेशन लगा दे और अपने काम के अनुसार स्टोरेज सेलेक्ट करे|

स्टेप 2. इसमें हम वर्चुअल बॉक्स में सेटिंग करेंगे रेडहैट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए

rhel 5.4 पर क्लिक कर के सेटिंग पर क्लिक करे और जैसे बताया गया है वसे वसे चेंज करे

Storage पर क्लिक कर के Empty disk की जगह पर अपनी ISO फाइल सेलेक्ट करे

Network में जाकर Attrached to: bridged adapter पर क्लिक करे और पर क्लिक कर के सेटिंग सेव कर दे

अब rhel5.4 को सेलेक्ट कर के Start बटन पर क्लिक करे

Start बटन पर क्लिक करते ही रेडहैट को इनस्टॉल करने का ऑप्शन Show हो जायेगा और फिर हम सीखेंगे की रेडहैट को इनस्टॉल करते समय कौन कौन से ऑप्शन को चुनना होता है

फुल स्क्रीन के लिए view में जाकर scaled mode पर क्लिक करे
रेडहैट को हम दो तरह से इनस्टॉल कर सकते है एक तो ग्राफिकल मोड और दूसरा टेक्स्ट मोड तो ज्यादा अच्छा है की अपन इसे ग्राफ़िक मोड़ में इनस्टॉल करे ग्राफ़िक मोड में इनस्टॉल करने के लिए एंटर (Enter) प्रेस करे और टेक्स्ट मोड के लिए टेक्स्ट मोड़(Text mode) टाइप करे

हम स्किप (Skip)ऑप्शन पर क्लिक करेंगे क्योकि हम अपनी हार्डडिस्क की सहायता से इन्स्टॉल करे हे ना की किसी CD की सहायता से

Next बटन पर क्लिक करे

4 thoughts on “रेडहैट लिनक्स क्या है और इसे अपने वर्चुअल बॉक्स में कैसे इनस्टॉल करे”

Leave a reply to vishal agarwal Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.